The new date of death of Nirbhaya's culprits has been fixed ... The four convicts of Nirbhaya, Pawan Gupta, Vinay Sharma, Mukesh and Akshay Singh will be hanged on February 1. But even after the new death warrant is issued, there are many legal complexities, with the help of which Nirbhaya convicts can get the hanging date further ... In this case, it cannot be considered a final date.
निर्भया के गुनहगारों की मौत की नई तारीख मुकर्रर हुई है...निर्भया के चारों दोषियों पवन गुप्त, विनय शर्मा, मुकेश और अक्षय सिंह को 1 फरवरी को फांसी दी जाएगी. लेकिन नया डेथ वॉरंट जारी होने के बाद भी कई तरह की कानूनी पेचिदगियां हैं, जिनका सहारा लेकर निर्भया के दोषी फांसी की तारीख और आगे बढ़वा सकते हैं... ऐसे में इसे फाइनल तारीख नहीं माना जा सकता है.
#NirbhayaCase #NirbhayaConvicts #oneindiahindi